हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रुड़की में आगे निकलने की होड़ में भिड़े यूपी और हरियाणा के कांवड़िए, एक की मौत, कई घायल - roorkee kanwar news

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा और यूपी के डाक कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट में यूपी के एक कांवड़िए की मौत हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Kanwariya death in Roorkee
रुड़की में आगे निकलने की होड़ में भिड़े यूपी और हरियाणा के कांवड़िए, एक की मौत, कई घायल

By

Published : Jul 26, 2022, 1:54 PM IST

रुड़की/ चंडीगढ़:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में डाक कांवड़ की भागम-भाग के दौरान आगे निकलने की होड़ में हरियाणा और यूपी के कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों गुटों में लाठी-डंडे और हॉकी से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक कांवड़िए की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना दिल्ली-हरिद्वार बायपास मार्ग की है.

बता दें, कांवड़ मेले के अंतिम चरण में कांवड़िए डाक कांवड़ के रूप में गंगाजल लेकर रवाना होते हैं. समय पर निर्धारित स्थल पर पहुंचने के लिए कांवड़ियों में भागम-भाग की स्थिति रहती है. हरिद्वार में पिछले 4 दिनों से डाक कांवड़ियों की दौड़ लगी हुई है. इसी कड़ी में ये घटनाक्रम हुआ.

पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर और हरियाणा के डाक कांवड़ यात्री अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. दोनों ही गुटों में आगे निकलने की होड़ लगी हुई थी. इसी बीच दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नगला इमरती के पास उत्तर प्रदेश के यात्रियों की डाक कांवड़ आगे निकल गई. इसी बात को लेकर हरियाणा के कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया. कहासुनी के बाद गाली गलौज और फिर दोनों तरफ से लाठी-डंडे व हॉकी चल पड़े. मारपीट में कई कांवड़िये घायल हो गए.

घायलों को इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कार्तिक (पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम सिसौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि हरियाणा के कांवड़ियों ने कार्तिक को घेरकर उसकी पिटाई की. सिर पर चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई. झगड़े में कांवड़िए की मौत की सूचना पर हरकत में आई पुलिस अभी आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है.

मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों ने मुजफ्फरनगर में भी झगड़ा किया था. वहां पहुंचकर भी पूछताछ की जाएगी. वहीं, मंगलौर पुलिस ने इस संबंध में मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस को भी सूचना दी है.

ये भी पढ़ें-अंबाला में हाइटेंशन तारों से टकराई कांवड़, दो कांवड़िए झुलसे, PGI रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details