चंडीगढ़: कड़कड़ाती ठंड के प्रकोप से पहले स्कूलों की छुट्टी करने के बाद अब प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों के समय में भी बदलाव किया है. अब से सरकारी कार्यालय सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे की बजाय सुबह 9:30 बजे से लेकर सायं 5:30 बजे तक खुलेंगे.
ये बदलाव 1 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक लागू रहेगा. गौरतलब है कि उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों के अलावा बाकी राज्यों में भी पारा 2-3 डिग्री तक गिर गया है.
जिसके चलते सरकार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव किया है. सरकार के इस कदम को कर्मियों और अधिकारियों को भी ठंड से राहत देने की कोशिश की तौर पर देखा जा रहा है.
ठंड के कारण बदला गया सरकारी कार्यालयों का समय, 1 से 15 जनवरी तक इस समय पर खुलेंगे दफ्तर
बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा में सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. ये बदलाव एक जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 तक लागू रहेगा.
haryana office timing changed