हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Urban Body Election : आज से नामांकन शुरू, 19 जून को वोटिंग, 22 जून को मतगणना

हरियाणा में निकाय चुनाव (Haryana Urban Body Election) के लिए 19 जून को होने वाली वोटिंग के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 28 नगर पालिका और 18 नगर परिषद में चुनाव के लिए उम्मीदवार 4 जून तक नामांकन (nomination for Haryana Urban Body Election) कर सकेंगे.

Haryana Urban Body Election
Haryana Urban Body Election

By

Published : May 30, 2022, 11:32 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू होगा. कुल 46 नगर निकायों में नामांकन की प्रक्रिया 30 मई से लेकर 4 जून तक (nomination for Haryana Urban Body Election) चलेगी. इनमें 28 नगरपालिकाएं और 18 नगर परिषद शामिल हैं. इन निकाय चुनावों में कुल 18.30 लाख मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

चुनाव का शेड्यूल-हरियाणा निकाय चुनाव के लिए (Haryana Urban Body Election) 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 4 जून तक चलेगी. नामांकन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 7 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. चुनाव आयोग ने 23 मई को निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.

मतदान और मतगणना- चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई थी. कुल 46 निकायों में 19 जून को मतदान होगा. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिन जगहों पर जरूरी हुआ तो 21 जून को पुनर्मतदान करवाया जाएगा. जबकि 22 जून को मतगणना होगी.

इन निकायों में चुनाव- 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में वोटिंग होनी है. जिनमें नारायणगढ़, रतिया, भूना, बरवाला, गोहाना, होड़ल, पलवल, सोहाना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौंद, फतेहबाद, भिवानी, तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पेहवा, उचाना, महेंदगढ़, शाहबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, समालाखा, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानियां, इसमाइलाबाद, सढौरा, कुंडली शामिल है.

शैक्षणिक योग्यता और खर्च की सीमा-अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का दसवीं पास होना जरूरी है. जबकि महिलाओं और अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 8वीं पास होना जरूरी है. वहीं सदस्य का पद लड़ने वाली एससी महिला के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं होगी.

नोटा भी होगा विकल्प-चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार मतदाताओं को नोटा का विकल्प भी मिलेगा. यानि अगर किसी मतदाता को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो वो नोटा का बटन दबा सकता है. नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिलने की स्थिति में वहां मतदान दोबारा होगा और हारे हुए प्रत्याशियों को मौका नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Haryana Local body Election: बीजेपी अकेली लड़ेगी हरियाणा निकाय चुनाव, उम्मीदवारों का फैसला 1 जून को

ABOUT THE AUTHOR

...view details