पेगासस विवाद मामले में SC में सुनवाई आज
उच्चतम न्यायालय ने उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किए थे, जिसमें पेगासस जासूसी के आरोपों की तफ्तीश करने के लिए जांच आयोग गठित करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है. मामले की अगली सुनवाई आज (25 अगस्त) को की जाएगी.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के समर्थन में उनकी तरफ से उठाये गये कदमों की समीक्षा की जाएगी.
पोर्न वीडियो केस के मामले में राज कुंद्रा की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को साइबर संबंधित पोर्नोग्राफी केस में बॉम्बे हाईकोर्ट में आज जमानत पर सुनवाई होगी. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिल्पा के पति राज कुंद्रा को अंतरिम राहत दी थी और उनकी जमानत की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित कर ली थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति की साइबर सिक्योरिटी के मसले पर टेक लीडर्स से मीटिंग आज
आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साइबर सिक्योरिटी के मसले पर टेक लीडर्स के साथ मीटिंग करेंगे. इस दौरान सबसे बड़ा इश्यू इस बात पर है कि लगातार बढ़ती साइबर सिक्योरिटी की शिकायतों पर कैसे लगाम लगाई जाए.
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मैच में टीम इंडिया रविंद्र जडेजा की जगह ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका दे सकती है. वहीं इंग्लैंड अपने गेंदबाजों की चोट से परेशान है. इस मैच में मार्क वुड नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें-Sankashti Chaturthi 2021:आज है संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें संकष्टी चतुर्थी का महत्व और पूजा की विधि