चंडीगढ़:केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद खत्म कर दिया है. जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है. बता दें, पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे लेकिन केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क हटा दिया (NEW RATE OF PETROL DIESEL) है. केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर, तो डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला लिया है. इससे अब पेट्रोल नौ रुपये 50 पैसे तो डीजल सात रुपये सस्ता हो जाएगा.
चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल के नए दाम: ऐसे में चंडीगढ़ समेत ट्राईसिटी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए (RATE OF PETROL DIESEL IN CHANDIGARH) हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम करीब दो महीने के बाद कम हुए हैं. चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल के दाम 104.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.81 रुपये प्रति लीटर थे. चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच गए थे, लेकिन अब दामों में गिरावट होने से पहले के मुकाबले पेट्रोल और डीजल कम रेट पर लोगों को मिलेगा. ऐसे में चंडीगढ़ में अब आज से पेट्रोल 95 रुपये 23 पैसे और डीजल 83 रुपये 81 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
मोहाली और पंचकूला में पेट्रोल और डीजल के दाम: वहीं, मोहाली और पंचकूला में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए (RATE OF PETROL DIESEL IN HARYANA) हैं. शनिवार को पंचकूला में पेट्रोल 106.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.73 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद पंचकूला में पेट्रोल 97 रुपये 02 पैसे और डीजल 90 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर मिलेगा. मोहाली में शनिवार को पेट्रोल के दाम 105.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.19 रुपये प्रति लीटर थे. ऐसे में मोहाली में अब पेट्रोल 96.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.