हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट की मौत पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दो सदस्यों की कमेटी करेगी जांच - Naveen Jaihind on Sonali Phogat death

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत से हर कोई हैरान रह गया. अभी तक की जानकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. लेकिन कई लोग सोनाली की मौत पर संदेह जता रहे हैं. उनकी बहन ने भी कहा है कि घटना से पहले सोनाली ने खाने के बाद मां को फोन किया था. उसने कहा था कि खाने के बाद अच्छा महसूस नहीं हो रहा.

Women Commission on Sonali Phogat death
Women Commission on Sonali Phogat death

By

Published : Aug 23, 2022, 8:49 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान (Women Commission on Sonali Phogat death) लिया है. आयोग ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गोवा के डीजीपी को भी इस संबंध में लेटर लिखा है. लेटर में गोवा डीजीपी को सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी देने को कहा गया है.

सोनाली फोगाट की बहन ने मौत पर उठाए सवाल- सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट ने कहा कि सोमवार रात को मां के साथ सोनाली की बात हुई थी. उसने कहा था कि खाने के बाद कुछ अजीब सा महसूस हो रहा है, शरीर में हरकत हो रही है. जिसके बाद मां ने कहा कि डॉक्टर के पास चले जाओ. बहन के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे फोन आया था कि सोनाली फोगाट की मौत हो गई है. रेमन फोगाट की ओर से दिया गया ये बयान इशारा कर रहा है सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध (Sonali Phogat death is Suspicious) है. गौरतलब है रेमन फोगाट सोनाली फोगाट की बहन के साथ-साथ जेठानी भी है.

सोनाली फोगाट की मौत पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, दो सदस्यों की कमेटी करेगी जांच

नवीन जयहिंद ने भी मौत पर उठाए सवाल- आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी सोनाली फोगाट की मौत पर सवाल उठाते हुए (Naveen Jaihind on Sonali Phogat death) ट्वीट किया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बताई जा रही है. उन्होंने सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए और एम्स में पोस्टमार्टम होना चाहिए.

बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया (Sonali Phogat passes away) है. इस बात की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने की है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगाट की मौत हुई है. बता दें कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त से 25 अगस्त तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थीं. सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही उनका परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया है. बुधवार को

फतेहाबाद में पैदा हुईं सोनाली-सोनाली फोगाट 21 सितंबर 1979 को फतेहाबाद जिले के भूथन गांव में पैदा हुई. सोनाली फोगाट की उम्र (sonali phogat age) करीब 43 साल थी. हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई सन्न रह गया. सोनाली तजुर्बे में कम लेकिन हरियाणा की हाई प्रोफाइल नेताओं में शुमार थीं. इसका कारण था सोशल मीडिया पर उनकी शोहरत और उनकी लाइफ स्टाइल. सोनाली फोगाट फिलहाल बीजेपी महिला की उप-प्रधान थी और हिसार जोन कला परिषद की निदेशक भी. फिलहाल वो अपने ससुराल हिसार के आदमपुर में रहती थीं.

2016 में पति की मौत- साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट की हिसार स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय अपने पति से दूर मुंबई में थीं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि, सोनाली ने एक बातचीत में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि जब वह अपने पति के मौत के कारण सदमें में थी, तब एक शख्स ने उन्हें इससे बाहर निकलाने में काफी अहम रोल अदा किया था.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की मौत पर बहन का बड़ा खुलासा, इस नेता की CBI जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details