चंडीगढ़: हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने शुगर मिल के बने प्रोडक्ट लॉन्च किए. शुगर मिलों को घाटे से उबारने के लिए रिफाइंड शुगर की साइट से 1 किलो और 5 किलो के पैक बनाए हैं. इक्षु के नाम से लांच शुगर के प्रोडक्ट्स को रेस्टोरेंट व होटलों में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस दौरान सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि शुगर मिल आउटलेट पर यह उपलब्ध रहेगा. पहले 50 किलो का कट्टा होने की वजह से ज्यादा बिक्री नहीं हो पाती थी.
मंत्री बनवारी लाल ने बताया कि रोहतक शुगर मिल की तरफ से रिफाइंड शुगर के लिए 1 किलो, 5 किलो के पैक बनाए गए हैं. शुगर मिलों को घाटे से किस तरह से उभारा जाए उसी कड़ी में हमने पैक बनाए हैं. उन्होंने कहा कि नॉर्मल शुगर से रिफाइंड शुगर महंगी बिकती है मगर इसके दाम कम रखे गए हैं. दूसरी कंपनियों के बराबर की क्वालिटी की हमारी शुगर है. बड़े-बड़े होटल रेस्टोरेंट में इनको उपलब्ध करवाएंगे. इसके अलावा वीटा और हैफेड के बूथों के साथ मार्केट में भी इसे उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे सेल बढ़ेगी.
इसके अलावा बनवारी लाल ने कहा कि सरकार ने बड़ा फैसला लिया है अब एचसीएस नहीं बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर से अनुभवी लोग लिए जाएंगे. सरकार तीन शुगर मिलों में सीईओ की तैनाती करने जा रही है. प्रोफेशनल सीईओ होंगे जिनको शुगर मिल चलाने का अनुभव होगा. हम तीन शुगर मिलों पलवल, महम और असंध में प्रोफेशनल सीईओ लाने जा रहे हैं. अगर इससे सुधार होगा तो बाकी शुगर मिलों में भी प्रोफेशनल सीईओ लगाए जाएंगे.