चंडीगढ़:'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना आज से प्रदेश में लागू होने जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज इसकी शुरुआत फतेहाबाद और सिरसा जिले से करेंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री खट्टर रतिया और सिरसा ब्लॉक के किसानों से इस योजना के विषय में संवाद करेंगे. सीएम खट्टर का कहना है कि भावी पीढ़ी के लिए जल बचाना हम सबका कर्तव्य है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्टवीट कर इसकी जानकारी दी.
हरियाणा राज्य सरकार जल संरक्षण के उद्देश्य से 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार पानी की अधिक खपत वाले धान के स्थान पर ऐसी फसलों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. जिनमें पानी का इस्तेमाल कम हो.
हरियाणा सरकार का कहना है कि हरियाणा में जल-स्तर हर साल एक मीटर नीचे जा रहा है. धान में रोपाई से लेकर सिंचाई तक में पानी की खपत बहुत अधिक होती है. जिसको देखते हुए ‘मेरा पानी, मेरी विरासत’ योजना बनाई गई है.