हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के खतरे के चलते मुफ्त में बांटे जा रहे मास्क - चंडीगढ़ हिंदी समाचार

कोरोना वायरस के चलते मास्क की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिसको देखते हुए एक संस्था ने मुफ्त में मास्क बांटने का निर्णय लिया है.

Masks being distributed free of cost
मुफ्त में बांटे मास्क

By

Published : Mar 20, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 12:01 AM IST

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क की डिमांड काफी बढ़ गई है जिससे कई जगह पर इन दोनों वस्तुओं की कालाबाजारी की सूचना भी आ रही है. ऐसे में चंडीगढ़ की स्वयंसेवी संस्था आशा किरण सामने आई है जो लोगों में मुफ्त वितरित कर रही.

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के खतरे के चलते मुफ्त में बांटे जा रहे मास्क

कोरोना वायरस के चलते बाजार में सैनिटाइजर और मास्क तय मूल्यों से कई गुना ज्यादा दामों पर बिक रहे हैं. जिस वजह से बहुत से लोग इन्हें खरीद नहीं पा रहे हैं. लेकिन इस समय कोरोना के खतरे को देखते हुए यह दोनों वस्तुएं हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण बन चुकी हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में लोगों को मास्क मुफ्त में वितरित किए गए.

इस संस्था के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि देश में मास्क की कालाबाजारी जोरों पर हो रही है. जिस मार्च की कीमत कुछ दिनों पहले 10 रुपये होती थी आज इस मास्क को 100 रुपये में बेचा जा रहा है.

इसलिए हम लोग खुद ही मास्क तैयार करवा कर इन्हें सैनिटाइज करवा कर लोगों में मुफ्त में वितरित कर रहे हैं. ताकि सब लोग मास्क पहन सकें और कोरोना वायरस से अपने आप को बचा सकें.

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है

ये भी पढ़ें-यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा

Last Updated : Mar 21, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details