हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

महावीर फोगाट ने JJP छोड़ थामा BJP का दामन, बोले- पीएम मोदी के काम से हुए प्रभावित - द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट

द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट अपनी बेटी बबीता फोगाट के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. महावीर फोगाट ने जननायक जनता पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

महावीर फोगाट

By

Published : Aug 12, 2019, 6:49 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: दूसरे दलों को छोड़कर नेताओं का बीजेपी ज्वॉइन करने का सिलसिला जारी है. अब जजपा नेता और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट व उनकी बेटी बबीता फोगाट ने दिल्ली में खेल मंत्री किरण रिजिजू और हरियाणा प्रभारी अनिल जैन की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है.

ईटीवी भारत से महावीर फोगाट की खास बातचीत

इस मौके पर ईटीवी से खास बातचीत में महावीर फोगाट ने कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया, उसे देखकर वो बहुत प्रभावित हुए और इसलिए बीजेपी ज्वॉइन की.

महावीर फोगाट ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटाने का जो विरोध कर रहे हैं. उन्हीं की वजह से आज देश की ये हालत है. कांग्रेस जैसी पार्टी हमेशा से देश का विरोध करती रही है और अनुच्छेद-370 हटने पर भी वो पाकिस्तान के साथ हैं.

जजपा छोड़कर बीजेपी में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जजपा में वो जिस उद्देश्य से गये थे वहां वो पूरे नहीं हुए और भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी से देश की जनता आज प्रभावित हैं. सभी जानते हैं ये पार्टी देशहित में काम कर रही है. हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो कहेगी वो वही करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details