हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ से जल्द शुरू हो सकती हैं लॉन्ग रूट की बसें

चंडीगढ़ में अनलॉक-4 से लॉन्ग रूट की बसें शुरू हो सकती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर अनलॉक-4 के लिए की जाने वाली मीटिंग में बस सेवा को बहाल कर देंगे.

long route buses chandigarh
long route buses chandigarh

By

Published : Aug 19, 2020, 7:46 PM IST

चंडीगढ़: पिछले करीब पांच महीनों से चंडीगढ़ में लॉन्ग रूट की बसें बंद है. लॉकडाउन लगने के बाद चंडीगढ़ में सभी तरह की बसों को बंद कर दिया गया था. उस दौरान ना तो लॉन्ग रूट की बसें चल रही थी और ना ही लोकल बस सेवा. हालांकि तीन महीने पहले लोकल बस सेवा को शुरू कर दिया गया था. इसके लिए बसों को नियमों के तहत चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक लॉन्ग रूट की बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है.

जल्द शुरू हो सकती है लॉन्ग रूट बस सेवा

हालांकि अब अनलॉक-4 शुरू होगा जिसमें चंडीगढ़ से लॉन्ग रूट की बस सेवा शुरू हो सकती है. जिसमें चंडीगढ़ रोडवेज हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग जिलों में जाना शुरू हो जाएंगी. वहीं हरियाणा और पंजाब रोडवेज की बसों को भी चंडीगढ़ में एंट्री की परमिशन दे दी जाएगी.

चंडीगढ़ से जल्द शुरू हो सकती हैं लॉन्ग रूट की बसें.

इससे चंडीगढ़ आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि हरियाणा और पंजाब से बहुत से लोग नियमित तौर पर आना-जाना करते हैं, लेकिन बस सेवा बंद होने की बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर अनलॉक-4 के लिए की जाने वाली मीटिंग में बस सेवा को बहाल कर देंगे.

कोरोना केस बढ़ने पर बंद की गई थी बस सेवा

बता दें कि, करीब दो महीने पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-43 बस स्टैंड से लॉन्ग रूट की बस सेवा शुरू की गई थी. तब हरियाणा और पंजाब के लिए कई बसें चलाई गई थी, लेकिन चंडीगढ़ में कोरोना के केस बढ़ने के बाद इस बस सेवा को भी बंद कर दिया गया. तब से लेकर अब तक चंडीगढ़ से कोई भी लॉन्ग रूट की बस नहीं चलाई जा रही है. जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन अनलॉक-4 में लॉन्ग रूट की बस सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-खेल रत्न के लिए नामित हरियाणा की इन दो बेटियों का सफर नहीं रहा आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details