कई पोलिंग स्टेशनों के बदले स्थान, देखिये कहीं आपका पोलिंग स्टेशन भी तो नहीं बदला - 151 पोलिंग स्टेशनों के स्थान बदलने और 8 सहायक मतदान केन्द्रों की अनुमति प्रदान की है
मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्वाचन आयोग ने पोलिंग स्टेशन के स्थान बदलने की अनुमति दे दी है.
फाइल फोटो
चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में 151 पोलिंग स्टेशनों के स्थान बदलने और 8 सहायक मतदान केन्द्रों की अनुमति प्रदान की है. ताकि मतदाताओं को मतदान के लिए ज्यादा देर तक लाइन में इंतजार न करना पड़े. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि कई मतदान केन्द्रों पर निर्धारित संख्या से ज्यादा वोट होने की वजह से भारत निर्वाचन आयोग को ये प्रस्ताव भेजे गए थे.
- 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए 27-ए सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है
- 76-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 188-ए केन्द्र बनाए गए हैं
- यहां 266-ए, 271-ए, 281-ए और 327-ए को भी सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है
- 89-फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 37-ए सहायक मतदान केन्द्र
- 90-तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 114-ए सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं