हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CORONAVIRUS: हरियाणा के 7 जिलों में हुआ लॉकडाउन

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों में लॉकडाउन किया गया है. सीएम ने कहा है कि लॉकडाउन से किसी भी नागरिक को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.

lock down in haryana
lock down in haryana

By

Published : Mar 22, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 9:03 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के 7 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.

ये सात जिले हुए लॉकडाउन

  • फरीदाबाद
  • गुरुग्राम
  • रोहतक
  • झज्जर
  • सोनीपत
  • पानीपत
  • पंचकूला
    CORONAVIRUS: हरियाणा के 7 जिलों में हुआ लॉकडाउन

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आवश्यक सेवाएं हरियाणा में निरंतर बनाकर रखी जाएंगी. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, बिजली सेवा, पानी की सेवा, सब्जियों की दुकानें निरंतर अपनी सेवाएं देंगी. सीएम ने कहा कि सामान्य किराने की दुकानें भी खुलेंगी.

सीएम ने कहा कि किसी भी जरूरी सेवा में सरकार कमी नहीं आने देगी. सीएम ने अनुरोध करते हुए कहा कि 22 मार्च की पूरी रात जनता कर्फ्यू को बना कर रखें. सीएम ने कहा कि जिन जिलों में लॉकडाउन किया गया है, वहां सभी संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

सीएम ने कहा कि लॉकडाउन से किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. सीएम ने कहा कि कोरोना से जो जंग लड़ी जा रही है, उसमें हम लोग अपनी मंजिल के नजदीक हैं. सीएम ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें संकल्प लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया है. कोरोना वायरस अब तक 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक अब तक 345 लोग इसकी चपेट में हैं और अब तक 6 लोगों की जाने चली गई हैं.

ये भी पढ़ें:CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक

Last Updated : Mar 22, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details