चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल की साल 2020 की पहली बैठक चंडीगढ़ में हुई. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सरकार ने कई बड़े लिए. सीएम मनोहर लाल ने बैठक से पहले नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत कई मंत्री मौजूद रहे.
सीएम ने की पत्रकारवार्ता
सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारवार्ता में कहा कि ये वर्ष सुशासन संकल्प के तौर पर मना रहे हैं. आईटी का उपयोग भरपूर रूप से किया है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इस साल और भी कई बड़े फैसले लिए जाएंगे.
चंडीगढ़ में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक, लिए गए कई बड़े फैसले - हरियाणा कैबिनेट बैठक चंडीगढ़
सीएम मनोहर लाल ने पत्रकारवार्ता में कहा कि ये वर्ष सुशासन संकल्प के तौर पर मना रहे हैं. आईटी का उपयोग भरपूर रूप से किया है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इस साल और भी कई बड़े फैसले लिए जाएंगे.
haryana cabinet meeting
ये भी पढ़िए: सावित्रीबाई फुले को प्ररेणा मान टोहाना में खोला गया स्कूल, पढ़े-लिखे युवा दे रहे मुफ्त शिक्षा
कैबिनेट की बैठक में हुए ये अहम फैसले-
- सरकारी कर्मचारियों के परिवार के लोगों को नौकरी और आर्थिक मदद के नियमों में बदलाव किया है. पहले 7 साल तक गुम होने पर मृत्यु के लाभ परिवार को दिए जाते थे. अब 6 महीने लापता रहने पर आर्थिक लाभ मिलेगा. अगर व्यक्ति वापस लौटता है तो नौकरी बहाल हो जाएगी.
- फ़िल्म पॉलिसी के तहत हरियाणा फ़िल्म प्रमोशन सेल को अब फ़िल्म प्रमोशन बोर्ड किया गया.
- गवर्निंग काउंसिल करेगी अब फैसला किसको क्या लाभ दिया जाना है.
- सिटीजन रिसोर्सिस इनफार्मेशन के नाम से नया विभाग बनाने का फैसला.
- नागरिक संसाधन सूचना विभाग बनाया जाएगा, जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक का डाटा रखा जाएगा.
- कोर्ट में हिंदी में कार्यवाही हो ये भी निर्णय लिया गया है. जिला अदालतों में अब निर्णय की कॉपी हिंदी में ले सकते हैं.
- हाइकोर्ट में गवर्नर को अधिकार है कि अगर किसी प्रदेश में उस प्रदेश की भाषा को शुरू करवाना चाहते हैं तो राष्ट्रपति की अनुमति से फैसला कर सकते हैं. राज्य सरकार ने राज्यपाल को पत्र लिखा.
- 20 जनवरी से विधानसभा सत्र शुरू करने का निर्णय लिया गया है. 21 जनवरी शाम तक चलेगा सदन. सीएम ने कहा कि ट्रेनिंग का कार्यक्रम रखा गया है.
- वृद्ध अवस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन को महंगाई के साथ जोड़कर बढ़ाने का फैसला लिया था. महंगाई के आधार पर 160 बनता है मगर विपक्ष के लोगों की भी मांग थी तो अब इसमें 250 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है.
- अब 2000 की जगह 2250 रुपये मिलेगी पेंशन, 28 लाख लोग इस पेंशन का लाभ उठाते हैं.
- मजदूरों को भी पेंशन देने की व्यवस्था है. इसके तहत 1500 रुपये पेंशन दी जाती है. अब इसे बढ़ाकर 2750 रुपये किया गया है.
- कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई है. 3 सदस्यीय कमेटी का चैयरमेन कंवर पाल गुर्जर को बनाया गया है. अनूप धानक और संदीप सिंह इसके सदस्य होंगे.
- मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एससी, बीसी और एक्स सर्विसमैन श्रेणी में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.
- हार्डकोर्स में 10 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी.
- झज्जर नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिया गया.
- अब अनुपातिक जनसंख्या वृद्धि दर के आधार पर नगर पालिका, परिषद और निगम बनाने के लिए जनगणना से पहले भी फैसला लिया जाएगा, इसके लिए सदस्य बनाए गए हैं.
Last Updated : Jan 3, 2020, 5:55 PM IST