हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में किसानों को नहीं मिल रही फसल की MSP- कुमारी सैलजा

मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. सैलजा के मुताबिक प्रदेश सरकार एक तरफ किसान हितैषी बनने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ प्रदेश के किसानों को फसल की एमएसपी नहीं मिल पा रही है.

Kumari Selja tweeted and targeted the BJP government
कुमारी शैलजा ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, सरकार को बताया किसान विरोधी

By

Published : Jun 16, 2020, 1:24 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना काल के दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा प्रदेश सरकार पर हमलावर दिखाई दे रही हैं. सैलजा ने एक ट्वीट कर बीजेपी-जेजपी गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया है. कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक ओर हरियाणा सरकार किसानों पर धान की जगह मक्का फसल बोने के लिए दबाव दे रही है और इसके लिए प्रोत्साहन राशि देने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी इस फसल को सरकारी दरों पर भी नहीं खरीदा जा रहा.

कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों के साथ छल किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत MSP के साथ फसल की सरकारी खरीद शुरू कर देनी चाहिए. ताकि कोरोना काल के दौरान किसानों को कुछ राहत मिल सके.

हरियाणा में किसानों को नहीं मिल रही फसल की MSP- कुमारी सैलजा

बता दें कि कुमारी सैलजा ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए एक अखबार की कटिंग शेयर की, जिसमें लिखा हुआ था कि बाबैन अनाज मंडी में किसानों को मक्का का भाव नहीं मिल पाने पर किसानों में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है.

कुमारी सैलजा ने अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार किसानों से धान की जगह मक्का बोने के लिए दबाव बना रही है और प्रोत्साहन राशि देने की बात कह रही है.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: ली मेरीडियन होटल में ज्वैलर्स के पास से 4 करोड़ रुपये कैश बरामद

दूसरी तरफ किसानों की खून पसीने की कमाई को एमएसपी दरों पर नहीं खरीदा जा रहा है. कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ छल करने का काम कर रही है, सरकार को किसानों की मक्का की फसल को एमएसपी पर खरीदना चाहिए. ताकि कोरोना काल के दौरान किसानों को कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details