चंडीगढ़: कोरोना काल के दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा प्रदेश सरकार पर हमलावर दिखाई दे रही हैं. सैलजा ने एक ट्वीट कर बीजेपी-जेजपी गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया है. कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक ओर हरियाणा सरकार किसानों पर धान की जगह मक्का फसल बोने के लिए दबाव दे रही है और इसके लिए प्रोत्साहन राशि देने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर उनकी इस फसल को सरकारी दरों पर भी नहीं खरीदा जा रहा.
कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों के साथ छल किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत MSP के साथ फसल की सरकारी खरीद शुरू कर देनी चाहिए. ताकि कोरोना काल के दौरान किसानों को कुछ राहत मिल सके.
बता दें कि कुमारी सैलजा ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए एक अखबार की कटिंग शेयर की, जिसमें लिखा हुआ था कि बाबैन अनाज मंडी में किसानों को मक्का का भाव नहीं मिल पाने पर किसानों में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है.