हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, मृतकों के परिवार को मुआवजा मिले- कुमारी सैलजा - undefined

By

Published : Dec 4, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 4:02 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बिना राय मशवरे के संसद में कानून बना दिया. प्रधानमंत्री एकतरफा बात करते हैं चाहे मन की बात हो या कानून बनाने की बात हो. कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि सरकार अड़ियल है और बातचीत में विश्वास नहीं करती.

कुमारी सैलजा के बड़े बयान

  • किसान मजदूरों का मुद्दा आज के समय में काफी अहम है.
  • भाजपा की तरफ से कृषि कानून लाये गए जिसका कांग्रेस ने विरोध किया.
  • कांग्रेस ने सरकार को चेताया मगर सरकार ने अनसुना कर दिया.
  • बिना किसी राय मशवरे के संसद में बिल लाये गए.
  • कानून बनाने की बात हो या प्रधानमंत्री की मन की बात हो. एक तरफा बात चलती है. दूसरी तरफ की बात नहीं सुनी जाती.
  • सरकार अड़ियल है जो कि बातचीत में विश्वाश नहीं रखती.
  • किसानों ने हिंसा का प्रयास नहीं किया जबकि सरकार की तरफ से हिंसा की गई है. वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया गया.
  • कांग्रेस किसानों का समर्थन करती है. किसानों के साथ खड़ी है
  • सरकार आरोप लगा रही है कि किसानो को बरगलाया जा रहा है.
  • सरकार के आरोप सरासर गलत है. हम किसानों की पीड़ा को समझ रहे हैं.
  • किसान अपने दर्द को महसूस कर दिल्ली जा रहे हैं.
  • वाराणसी में जो बयान दिया गया उससे नहीं लगता कि सरकार बातचीत में विश्वास करती है.
  • सरकार से अपील है कि किसानो व मजदूरों के दर्द को समझकर तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का काम करे.
  • किसानों पर जो मामले दर्ज किए गए उन्हें वापस लिया जाए. जो मौतें हो रही है उसपर उचित मुआवजा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना पर चर्चा के बाद बोले पीएम- अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन

Last Updated : Mar 2, 2021, 4:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details