हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

क्या फिर बढ़ेगा हरियाणा रोडवेज का किराया? कुमारी सैलजा ने साधा निशाना

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी-जेजपी सरकार एक बार फिर बसों का किराया बढ़ाकर जनता को बेहाल करने पर आमादा है.

By

Published : Jul 5, 2020, 5:46 PM IST

Kumari Sailaja targeted BJP for the fare of Haryana Roadways buses
एक बार फिर बढ़ सकता है हरियाणा रोडवेज का किराया, कुमारी सैलजा ने साधा निशाना

चंडीगढ़:प्रदेश सरकार एक बार फिर हरियाणा रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी करने का मन बना रही है. जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. कुमारी सैलजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि

'आपकी कैसी यह बेरहम सरकार है

जो आए दिन जनता पर करती महंगाई का प्रहार है'

'कोरोना महामारी ने एक तरफ जहां आमजनों की आर्थिक स्थिति पर गहरा आघात किया है तो वहीं दूसरी तरफ असंवेदनशील बीजेपी-जेजपी सरकार एक बार फिर बसों का किराया बढ़ाकर जनता को बेहाल करने पर आमादा है'.

कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना

हरियाणा में अनलॉक के बावजूद सभी बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते हरियाणा रोडवेज को लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तेल की कीमतों में हो रहे लगातार इजाफे को भी हरियाणा रोडवेज के घाटे का मुख्य कारण बताया जा रहा है. जिसके चलते विभाग एक बार फिर हरियाणा रोड़वेज के किराए में इजाफा करने का मन बना रहा है. बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में एक प्रस्ताव विभाग द्वारा हरियाणा सरकार को भेजा गया है.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान

वहीं रोडवेज बसों के किराए को लेकर लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि इस संदर्भ में प्रस्ताव पर सरकार के स्तर पर मंथन होगा. हर पहलू और परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details