चंडीगढ़:पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने हरियाणा में विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन की वकालत की है. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दलाल में कहा कि सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती हैं तो बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जा सकता है.
'बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन की जरूरत'
उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों और नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर प्रदेश के हित में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए अगर गठबंधन की जरूरत पड़ती है तो गठबंधन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीजेपी दूसरी पार्टी के नेताओं को धन और ताकत के बल पर अपनी पार्टी में शामिल कर रही हैं.
करण दलाल ने की महागठबंधन की वकालत, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- कैथल: पेट्रोल पंप पर नशेड़ियों का आतंक, पहले गाड़ियां तोड़ी फिर 80 हजार लूटकर हुए फरार
'बीजेपी के नेता कांग्रेस में होंगे शामिल'
करण सिंह दलाल ने दावा किया कि जल्द ही बीजेपी के वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक और कई कद्दावर नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा को उन्हें उन्होंने खारिज नहीं किया. लेकिन उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक ऐसे वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है, जिसको बीजेपी सरकार ने अपमानित किया है. उनके आरक्षण, उनके एससी-एसटी एक्ट के साथ बीजेपी ने कहीं ना कहीं खिलवाड़ करने की कोशिश की थी.
इंडियन नेशनल लोकदल नेता अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा सहित कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर होने की बात को लेकर दलाल ने कहा कि जनता के मन में इन सभी नेताओं की एक एक खास छवि है. ये कहीं भी जाएंगे तो भी लोगों के हित के लिए ही काम करेंगे. यदि ये लोग कांग्रेस में शामिल होते हैं तो इससे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी.
'काला ट्रैफिक कानून बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा'
करण दलाल ने कहा कि जिस तरीके से 1977 में कांग्रेस को जबरन नसबंदी के कारण सत्ता से बाहर होना पड़ा था. उसी तरीके से वर्ष 2019 में बीजेपी की ओर से लागू किया गया काला ट्रैफिक कानून बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगा.
हाल ही में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर की ओर से इनेलो के बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने का दलाल ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पीकर का ये फैसला उन दल बदलू विधायकों के लिए नजीर बनेगा जो जनहित की बजाए अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं.