रेवाड़ी:हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन-75 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह गंभीर है. खुद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ लोगों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
धारा 370 पर बोले जेपी नड्डा
इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा दौरे पर हैं जहां वो रेवाड़ी में पहले एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि जनता की मदद से बीजेपी धारा 370 खत्म करने में कामयाब रही. वहीं जेपी नड्डा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है और वो अपने 75 प्लस के लक्ष्य को पूरा करेगी. वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि हमें केंद्र से साथ-साथ हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार चाहिए ताकि हम दोनों हाथों से आपकी सेवा कर सकें.