हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

केंद्र-राज्य दोनों में चाहिए बीजेपी ताकि हो पाए आपकी सेवा: जेपी नड्डा - जेपी नड्डा नारनौल में पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा दौरे पर हैं, जहां उन्होंने रेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया.

केंद्र-राज्य दोनों में चाहिए बीजेपी ताकि हो पाए आपकी सेवा: जेपी नड्डा

By

Published : Oct 11, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:23 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन-75 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह गंभीर है. खुद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ लोगों को साधने की कोशिश कर रहे हैं.

धारा 370 पर बोले जेपी नड्डा

इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा दौरे पर हैं जहां वो रेवाड़ी में पहले एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि जनता की मदद से बीजेपी धारा 370 खत्म करने में कामयाब रही. वहीं जेपी नड्डा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है और वो अपने 75 प्लस के लक्ष्य को पूरा करेगी. वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि हमें केंद्र से साथ-साथ हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार चाहिए ताकि हम दोनों हाथों से आपकी सेवा कर सकें.

14 अक्टूबर चुनावी रण में उतरेगा बीजेपी का सबसे बड़ा महारथी
वहीं हरियाणा का चुनावी रण फतह करने के लिए बीजेपी के सबसे महारथी पीएम नरेंद्र मोदी भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे. रैलियां ऐसे तय की गई हैं, जिनके जरिए पूरे हरियाणा को कवर किया जाएगा. 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, 15 को कुरुक्षेत्र व दादरी, 18 अक्टूबर को हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी रैलियां करेंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी प्रत्याशी को कहा 'चौधरी बनकर नहीं, सेवक बनकर काम करें'

21 अक्तूबर को हरियाणा में होगा मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 23 अक्तूबर को आएगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रचार के लिए हरियाणा में कई स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाले हुए हैं.

Last Updated : Oct 19, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details