चंडीगढ़: राम कुमार कश्यप के गौशालाओं से जुड़े सवाल के जवाब में पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 602 गौशालाएं हैं. प्रदेश की 26 गौशालाओं में कुल 14 पशु चिकित्सक और 26 पशुधन विकास सहायक हैं. बाकी 576 गौशालाओं में पशु चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा सेवा मुहैया करवाई जा रही है.
प्रदेश सरकार ने सदन में सभी जिलों की गौशालाओं की पशुओं की संख्या की जानकारी भी रखी. वहीं सदन में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा भी देखने को मिला. शून्यकाल में रामकुमार गौतम ने सरकार को जमकर घेरा. भारत माता की जय बोलने को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने सामने हुए. एक सवाल के जवाब में गीता भुक्कल ने बीजेपी पर तंज कसा. इसके बाद सदन का माहौल गरमा गया.
प्रश्नकाल के दौरान सदन में उठे कई सवाल, रामकुमार गौतम ने जेजेपी को याद दिलाए चुनावी वादे. इस पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र जून और राव दान सिंह ने कहा कि कोई तकलीफ नहीं है, कोई भारत माता की जय बोलते हैं. इस पर बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कहा कि हर हिंदुस्तानी को भारत माता की जय बोलनी चाहिए. इस पर कांग्रेस विधायक समशेर गोगी ने कहा कि हम पाकिस्तानी हैं क्या जो इस तरह की बातें कर रहे हो? कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने भारत माता की जय बोलने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. इलियास ने कहा भारत माता की जय बोलने का हक उन्हें है जिन्होंने देश की आजादी के लिए शहादत दी थी लेकिन आरएसएस के लोगों ने अंग्रेजों की जूती उठाई और गुलामी की.
ये भी पढ़ेंःहरियाणा बजट: मनोहर सरकार से कुछ खास उम्मीदें लगाए बैठा है युवा
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पूछा कि से 1 जनवरी 2015 से अब तक प्रदेश में कितने मामले भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए और अभी स्टेटस क्या है. वहीं सदन में गृह मंत्री अनिल विज के जवाब से अभय चौटाला ने असंतुष्टि जताई और कहा आपसे ये उम्मीद नहीं थी. 2015 से लेकर 2019 तक 811 भ्रष्टाचार के केस दर्ज हुए और 567 केस कोर्ट में चल रहें है. 107 कैंसल हुए, 17 एंट्रेंस,120 की जांच जारी,112 में सजा हो चुकी,193 कोर्ट से बरी हुए, 262 अंडर ट्रायल और 33 में अपील फाइल हुई है.
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि फाइन आर्ट के टीचर्स को एचटेट मामले में राहत देकर नियुक्ति दी जाए. गौतम ने कहा पुलिस को पंजाब के सामान वेतन दिया जाना चाहिए. गोपालकों को इंसेंटिव देकर गायों की दुर्गति को रोका जाए. गौतम ने कहा कि दूध, घी और सब्जियों में मिलावट करने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए. गौतम ने कहा कि जेजेपी का वायदा था 5100 रु पेंशन देने का इसलिए मेरा आग्रह है कोई सिस्टम बनाकर 3100 कर दो फिर हर साल 500 रुपये बढ़ाकर 5100 रु कर देना ताकि हमारी इज्जत रहे.
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भिवानी में ढाई एकड़ अधिग्रहित जमीन पर स्कूल के मामले को उठाया. किरण ने कहा इस स्कूल की जमीन पर भू-माफियाओं की नज़र है. इसी मामले में सांसद धर्मबीर सिंह ने भी चिट्ठी लिखी है. सीएम ने सदन में आश्वासन दिया कि जमीन स्कूल के लिए ही है. जमीन पर कब्ज़ा नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गार्बेज प्लांट का जेपी से पोजेशन वापस लेगा नगर निगम, हाउस बैठक में लिया फैसला