चंडीगढ़: यूटी में गुरुवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन, अपराध और अन्य पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाली. अभय चौटाला ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को साढ़े तीन महीने से ऊपर हो गए हैं, लेकिन सदन में किसी भी पक्ष ने इस पर बोलना मुनासिब नहीं समझा.
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर मैंने कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी के विधायकों को भी देखा, लेकिन किसी ने भी किसानों को लेकर सदन में आवाज बुलंद नहीं की. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सिर्फ 2 से 3 मिनट तक चर्चा की गई.
भूपेंद्र हुड्डा किसानों का पक्ष रखने में विफल रहे- भूपेंद्र हुड्डा
किसान आंदोलन को लेकर अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सदन में अपने 22 मिनट के भाषण में किसानों पर सिर्फ आठ मिनट बात की. वहीं अपने भाषण में उन्होंने किसानों को न्याय दिलाने को लेकर कुछ नहीं बोला. उन्होंने सिर्फ एमएसपी और अपने समय में बनाए कानूनों की बात की. अभय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों का पक्ष रखने में विफल रहे.
'अगर कांग्रेस इस्तीफा दे दे तो गिर जाएगी सरकार'
अभय ने कहा जिन 32 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया अगर वो अपना इस्तीफा दे दें. तो शाम तक सरकार गिर जाएगी. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा एंड पार्टी जाकर इस्तीफा दे दें तो इस्तीफा मंजूर करना तो दूर देश भर में बीजेपी के खिलाफ बगावत आ जाएगी. मगर ऐसे लोग विधानसभा के सदस्य हैं, जो कमजोर हैं.
वहीं सीएम मनोहर लाल के सदन में दिए बयान पर उन्होंने कहा कि सदन में सीएम का भाषण किसी सीएम का नहीं बल्कि एक अहंकारी व्यक्ति का था. उन्होंने कहा कि सदन में मनोहर लाल बॉर्डर पर बैठे किसानों को धमका रहा था.