हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में देश के हुनरमंदों के लिए लगेगा शिल्प मेला, सरकार देगी सभी मुफ्त सुविधाएं

चंडीगढ़ सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में हुनर हाट मेले (Hunar Haat chandigarh) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के कोने-कोने से शिल्पकार हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे. खास बात ये है कि सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए हुनरमंदों को सभी सुविधाएं मुफ्त दी जायेंगी.

Hunar Haat chandigarh
चंडीगढ़ में हुनर हाट का आयोजन.

By

Published : Mar 24, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 7:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की राजधानी में चंडीगढ़ में देशभर के हुनरमंदों को मंच प्रदान करने के लिए हुनर हाट मेले का आयोजन (Hunar Haat chandigarh) किया जा रहा है. 25 मार्च से शुरू हो रहे इस मेले में देशभर के शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं. इस मेले का आयोजन केंद्र सरकार की ओर से करवाया जा रहा है, जिसमें इन कलाकारों को सभी सुविधाएं केंद्र सरकार की ओर से ही दी जाएंगी. मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे.


मेले में लगेंगे 360 स्टॉल: मेले का आयोजन चंडीगढ़ सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में किया जा रहा है. मेले में करीब 360 स्टाल लगाए गए हैं. जिसमें से 300 स्टाल शिल्पकारों और दस्तकारों के लिए हैं, जबकि 60 स्टाल फूड कोर्ट में लगाए गए हैं. यहां आने वाले वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन फूड पसंद करने वालों का खास ख्याल रखा गया है. इसके लिए अलग-अलग फूड कोर्ट बनाए गए हैं. वेजिटेरियन फूड कोर्ट को गांव की थीम पर बनाया गया है, जिसमें हर स्टाल में अलग-अलग राज्य के फूड आइटम होंगे, ताकि लोग अलग-अलग राज्यों में खाए जाने वाले व्यंजनों का लुफ्त उठा सकें. जैसे राजस्थान के स्टाल में दाल बाटी चूरमा, गुजरात के स्टाल में जलेबी फाफड़ा, दक्षिण भारतीय राज्यों के स्टाल में इडली डोसा, उत्तर प्रदेश के स्टाल में बिरयानी इत्यादि व्यंजन मिलेंगे.

चंडीगढ़ में हुनर हाट का आयोजन.

इस मेले का आयोजन केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है, जिसका मकसद होता है कि राज्यों के कलाकारों को एक मंच प्रदान करना. जहां पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें और अपने उत्पादों को बेचकर पैसे भी कमा सकें. इस मेले में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर नागालैंड-मिजोरम तक के कलाकार आते हैं. इन लोगों के आने का सारा प्रबंध केंद्र सरकार की ओर से किया जाता है.

कब से कब तक चलेगा मेला? हुनर हाट में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले कलाकारों के आने-जाने, रहने और खाने का इंतजाम भी केंद्र सरकार की ओर से किया जाता है. इतना ही नहीं हर स्टाल मालिक को प्रतिदिन ₹1000 भी सरकार की ओर से दिए जाते हैं. इस मेले में चंडीगढ़ के लोगों को ना सिर्फ अलग-अलग राज्यों के शिल्पकार द्वारा बनाए गए सामान खरीदने का मौका मिलेगा. वहीं, उन राज्यों में खाए जाने वाले व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा. यह मेला 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.

चंडीगढ़ में हुनर हाट का आयोजन.

हुनर हाट में शामिल होंगे 700 दस्तकार- 39वें हुनर हाट का आयोजन वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी एवं स्वावलंबन थीम किया जा रहा है. हुनर हाट में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए आये हैं. हुनर हाट में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपड़े, कागज, मिट्टी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं.

हर शाम होगा गीत संगीत का आयोजन- चंडीगढ़ में आयोजित हुनर हाट में प्रतिदिन शाम को प्रसिद्ध कलाकार शानदार गीत-संगीत-गजल पेश करेंगें. साथ ही, देश के हर कोने के पारंपरिक व्यंजनों का सेक्शन बावर्चीखाना लोगों को एक ही स्थान पर भारत के सभी प्रकार के पकवानों का जायका चखाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में 75 हुनर हाटों का आयोजन हो रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में आयोजित होने वाले इन हुनर हाटों में विश्वकर्मा वाटिका प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं, जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों के शिल्पकारों, कारीगरों, दस्तकारों द्वारा किस तरह से पुश्तैनी-परंपरागत विभिन्न चीजों को बनाया जाता है, उसका जीवंत प्रदर्शन होता है.

हुनर हाट ई प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध- हुनर हाट ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org के साथ ही GeM पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है. जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं. हुनर हाट को ई प्लेटफार्म और GeM पोर्टल पर ले जाने के बहुत ही जबरदस्त परिणाम आये हैं, दस्तकारों, शिल्पकारों को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के अहीरवाल से फिर उठी अहीर रेजिमेंट की मांग, जानिए सेना में कब और किसने बनाई जाति आधारित रेजिमेंट

Last Updated : Mar 24, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details