हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन की सुरक्षा में सेंध, हरियाणा की कार में मिले अवैध हथियार - गृहमंत्री बाला बच्चन की सुरक्षा में चूक

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन सहित पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के कार्यक्रम में सुरक्षा में चूक देखने को मिली है. पुलिस की चेकिंग के दौरान हरियाणा की एक कार में अवैध हथियार के बैग के साथ पांच लोग भागते नजर आए.

home minister bala bachchan program breached security in barwani
गृहमंत्री बाला बच्चन की सुरक्षा में सेंध

By

Published : Feb 7, 2020, 7:38 AM IST

बड़वानी/ चंडीगढ़:मध्य प्रदेश केगृहमंत्री बाला बच्चन सहित पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के कार्यक्रम में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. हरियाणा की एक कार में अवैध हथियार के बैग सहित पांच लोग पुलिस की चेकिंग के दौरान भागते नजर आए. पुलिस ने दौड़कर उनका पीछा किया, पुलिस को पीछे देख पांचों लोग गाड़ी छोड़ अपनी जान बचाने के लिए जंगल के रास्ते भाग गए. पुलिस ने काफी दूर तक लोगों को पकड़ने की कोशिश की. जिसमें दो देसी कट्टों के साथ दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

गृहमंत्री बाला बच्चन की सुरक्षा में सेंध, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि पुलिस बाकि तीन लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. बता दें कि सेंधवा के पास जामली में दुग्ध संयंत्र के सामने प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन, प्रभारी मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में मिस्त्र के कलाकारों ने बांधा समां, झूम उठे दर्शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details