चंडीगढ़:हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज़ बदला हुआ है. आसमान में बादल छाने के साथ कुछ इलाकों में झमाझम बारिश (Rain Alert in Haryana) हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Heavy Rain in Haryana) होने का अनुमान जताया है. हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, भिवानी, रोहतक, महम, चरखी दादरी, पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
वहीं पिछले 24 घंटों में हरियाणा के कई इलाकों में ज़बरदस्त बारिश (Heavy Rain in Haryana) हुई है. आईएमडी के अनुसार हरियाणा के गोहाना, गन्नौर, जींद, पलवल, औरंगाबाद, सोनीपत, नूंह, सोहना, मानेसर और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ है. इस सीजन में बंगाल की खाड़ी के ऊपर यह पहला डिप्रेशन होगा. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और दक्षिण मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की उम्मीद है. यह 14 या 15 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के निम्न दबाव के साथ मिल सकता है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से लेकर बुधवार और गुरुवार को हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बरसात हो सकती है. इन दोनों दिनों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है. जबकि, बुधवार के दिन मध्यम स्तर की बरसात और गुरुवार के दिन हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच हरियाणा के कई इलाकों में सोमवार के दिन हल्की बरसात हुई. मंगलवार के दिन भी हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में भारी बारिश से जीवित हो उठा महाभारत काल का झरना, देखें वीडियो