चंडीगढ़:दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों जबरदस्त बारिश (Rain in Delhi-NCR) से लोगों का हाल बेहाल है. हरियाणा में भी जमकर बारिश (Rain in Haryana) हो रही है. कई जगह बारिश का पानी भरने की खबरें भी लगातार आ रही हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हरियाणा के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है. जिससे आज भी हरियाणा में तापमान में कमी रह सकती है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हल्की से भारी बारिश दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा (Haryana) के कुछ हिस्सों में होगी. जिसके तहत हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, हिसार, गन्नौर समेत कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इससे पहले गुरुग्राम (Gurugram) समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का पानी भरने की खबरें भी सामने आई है. सड़कें स्विमिंग पूल की तरह दिखाई दी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से दो दिनों में मानसून टर्फ दक्षिण की और नीचे की तरफ आने की संभावना से हरियाणा में मौसम में बदलाव हुआ है. इसके बाद पांच सितम्बर तक बीच-बीच में राज्य के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश परन्तु पाश्चिमी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी व दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है.
बता दें कि इस समय फसलों को विकसित होने के लिए सिंचाई की बहुत ज्यादा जरुरत थी. खासतौर पर बिरानी इलाकों में, मगर जिन जगहों पर बारिश पहले ज्यादा हुई थी और वहां नमी ज्यादा थी, वहां बारिश से नुकसान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-चंद घटों की बारिश के बाद फिर से पानी-पानी हुआ गुरुग्राम, देखें वीडियो