हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana urban body Elections: 18 नगर परिषदों के लिए 185 और 28 नगर पालिकाओं में 220 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

हरियाणा में 19 जून को शहरी निकाय चुनाव (Haryana Urban Bodies Election) के लिए मतदान है. नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष का इस बार सीधे चुनाव होगा. इस बार 18 नगर परिषदों के लिए 185 और 28 नगर पालिकाओं में 220 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Haryana Urban Bodies Election Schedule
Haryana Urban Bodies Election Schedule

By

Published : Jun 8, 2022, 9:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि प्रदेश में 19 जून को होने वाले 18 नगर परिषदों के चुनाव में कुल 456 वार्ड हैं. इन नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 100 पुरुष तथा 85 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पार्टी अनुसार स्थिति देखें तो भारतीय जनता पार्टी ने 14, आम आदमी पार्टी ने 18, इनेलो ने 15, बीएसपी ने 10, एलएसपी ने 4 और जेजेपी ने 4 उम्मीदवारों को नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए उतारा है.

धनपत सिंह ने बताया कि नगर परिषद सदस्यों के लिए 1792 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 1076 पुरुष तथा 716 महिलाएं हैं. पार्टी अनुसार भाजपा ने 102, आम आदमी पार्टी ने 47, इनेलो ने 16, बीएसपी ने 1 उम्मीदवार को नगर परिषद सदस्य चुनाव में उतारा है. उन्होंने बताया कि 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्डों में 220 उम्मीदवार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 128 पुरुष तथा 92 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें भाजपा ने 19, आम आदमी पार्टी ने 26, इनेलो ने 11, बीएसपी ने 7 और जेजेपी ने चार उम्मीदवारों को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उतारा है.

नगर पालिका सदस्यों के लिये कुल 1301 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 783 पुरुष और 518 महिलाएं हैं. इसके लिए भाजपा ने 34, आम आदमी पार्टी ने 9, इनेलो ने 7 और बीएसपी ने 1 उम्मीदवार को टिकट दिया है. हरियाणा नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम (Haryana Urban Bodies Election Schedule) की बात करें तो हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका के लिए चुनाव (Haryana Local Body Election) होने जा रहे हैं. जिसके लिए वोटिंग 19 जून को होगी और मतगणना 22 जून को.

ABOUT THE AUTHOR

...view details