अब उतरेगा बॉबी कटारिया का नशा, पूछताछ के लिए उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया नोटिस
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बॉबी कटारिया से पूछताछ के लिए देहरादून की कैंट थाना पुलिस ने सीआरपीसी 41A का नोटिस जारी करते हुए जल्द थाने में उपस्थित होने को कहा है. पुलिस के मुताबिक तय समय पर पूछताछ के लिए बॉबी कटारिया अगर थाने में उपस्थित नहीं होते तो कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लिया जा सकता है.
गुरुग्राम में बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
Gurugram crime news 6 अगस्त को गुरुग्राम में हुए एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं मृतक महिला का बेटा है. आरोपी ने अपनी मां की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसे लगता था कि उसकी मां का किसी से संबंध है गया।
बाबा जोध सचियार पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश
पानीपत में तीन साल पहले 5 साल के छात्र कार्तिक की बाबा जोध सचियार स्कूल (Baba Jodh Sachiar Public School) बस के नीचे आ जाने से मौत हो गई थी. अब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को इस स्कूल की मान्यता रद्द कर उसे बंद करने का निर्देश जारी किया है.
हरियाणा में आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ी (Petrol Diesel Rate Today हैं. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल में आज 0.7 पैसे के इजाफे का ऐलान किया है. इससे पहले अगस्त महीने में तेल कंपनियों द्वारा तीन बार ईंधन के दामों में इजाफा किया जा चुका है.
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के घर पर एंटी खालिस्तानी फ्रंट ने लहराया तिरंगा, लगाये जय हिंद के नारे
आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जी रही है. आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में हर घर तिरंगा मुहिम (Har Ghar Tiranga) के तहत झंडा भी लहराया जा रहा है.
रोने से नींद खराब हुई तो पिता ने डेढ़ साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट
हरियाणा के फरीदाबाद से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया. बच्चे के रोने की आवाज से पिता की नींद खराब हुई तो गुस्साए पिता ने अपने डेढ़ साल के बेटे की पीट पीटकर हत्या (father murder his son in faridabad) कर दी.
शहीद मनोज के पिता ने कहा, हमारे 4 जवान शहीद हुए, दुश्मन के 40 को मारो, तब दिल को तसल्ली होगी
कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ (terrorists encounter in rajouri) में फरीदाबाद के बेटे मनोज भाटी शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा.
करनाल में बाढ़ का पानी खेतों में भरने से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग
हथिनीकुंड बैराज से यमुनानदी में 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ने से किसानों की फसलें बर्बाद (Crops destroyed in Karnal) हो गई हैं. किसानों ने कहा है कि बाढ़ का पानी खेतों में पहुंचने से पशुओं के चारे समेत धान और सब्जी की फसल खराब हो गई है.
तिरंगा लगाते समय स्कूल में हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर ड्राइवर की मौत
पानीपत में शुक्रवार को एक एक दर्दनाक हादसा हो गया. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से निजी स्कूल के ड्राइवर की मौत (Driver dies due to electrocution in Panipat) हो गई. ये घटना उस समय हुई जब ड्राइवर तिरंगा लगाने जा रहा था.
7 हजार रुपये नहीं दिए तो युवक को बेरहमी से पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल
दुर्गा गार्डन कॉलोनी यमुनानगर (yamunanagar durga garden colony) में युवक पिटाई का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी मिली है कि 7 हजार रुपये की लेनदेन को लेकर युवक के साथ मारपीट की गई है.