हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 28, 2020, 4:11 PM IST

1. फरीदाबाद में पिछले 12 घंटों में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

फरीदाबाद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 12 घंटों में फरीदाबाद में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 275 पहुंच गई है.

2. हिसार में सामने आए कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस

हिसार में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप देखने मिला है. बुधवार को एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

3. चंडीगढ़: लॉकडाउन-4 में बढ़ा प्रदूषण, 90 के स्तर तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

लॉकडाउन शुरू होने के बाद सबसे बड़ा बदलाव चंडीगढ़ के पर्यावरण में देखा गया था. तब चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 20 तक जा पहुंचा था.

4. कुरुक्षेत्र: चेकिंग के दौरान पुलिस ने मांगे कागजात तो युवक ने लगाई स्कूटी में आग

कुरुक्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक ने अपनी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

5. हिसार में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जल्द बारिश के आसार

हिसार में लोगों को बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने हरियाणा में दो दिन बाद 30, 31 मई व 1 जून को बारिश होने की सम्भावना जताई है.

6. गुरुग्राम: शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने की युवक की हत्या

गुरुग्राम के पटौदी में शराब की पार्टी के दौरान आपसी बहस के बाद तीन दोस्तों ने ईंट-पत्थर मारकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

7. जींद: एसडीएम ने मासाखोरों को सब्जी मंडी के बाहर सब्जी बेचने की दी अनुमति

मासाखोरों की समस्या को लेकर व्यापारियों का एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीसी जींद से मिला. डीसी के कहने पर एसडीएम ने मासाखोरों को नई सब्जी मंडी के बाहर तीन स्थानों पर सब्जी बेचने की अनुमति दे दी है.

8. फरीदाबाद में लोन रिकवरी को लेकर सुसाइड केस, बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी पर HC ने लगाई रोक

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने आत्महत्या के मामले में फरीदाबाद बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इन कर्मचारियों ने बैंक के लोन के रुपये जमा कराने को लेकर एक व्यक्ति को कॉल किया था. जिसके बाद व्यक्ति ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी, साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा था.

9. डेंगू और मलेरिया के वार से बचने के लिए चंडीगढ़ में हो रही फॉगिंग

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के साथ-साथ चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलाव को रोकने की भी व्यवस्था की गई है. इन बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए फॉगिंग की जा रही है.

10. हिसार: सीवर में कर्मियों को जबरन उतारने पर भड़की यूनियन, किया रोष प्रदर्शन

हिसार में सीवर मेनहॉल में कर्मचारियों को जबरन उतारने का मामला बड़ा हो गया है. इस मुद्दे को लेकर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन भड़क गई है. यूनियन के लोगों ने इस बात से नाराज होकर अधीक्षक अभियंता कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details