हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

क्लोन भैंस गरिमा2 से पैदा हुई सातवीं संतान भी स्वस्थ, बेटी पर चोरी का आरोप तो पिता ने की आत्महत्या, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

करनाल राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनकी क्लोन तकनीक सफल साबित हुई है. क्योंकि क्लोन भैंस गरीमा2 ने सातवें बच्चे को जन्म (garima 2 given birth to seventh child) दिया है. जो पूरी तरह से स्वथ्य है. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

Haryana top ten news till 7 pm
Haryana top ten news till 7 pm

By

Published : Oct 17, 2022, 7:09 PM IST

'एनडीआरआई की क्लोन तकनीक सफल': क्लोन भैंस गरीमा2 से पैदा हुई सातवीं संतान भी स्वस्थ

करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनकी क्लोन तकनीक सफल साबित हुई है. क्योंकि क्लोन भैंस गरीमा2 ने सातवें बच्चे को जन्म (garima 2 given birth to seventh child) दिया है. जो पूरी तरह से स्वथ्य है.

बेटी पर चोरी का आरोप लगा तो पिता ने की आत्महत्या, पड़ोसी को ठहराया मौत का जिम्मेदार

पानीपत की आरके पुरम कॉलोनी में सोमवार को पिता ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी बेटी पर पड़ोसी ने चोरी का आरोप लगाया था. मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.

भिवानी पशु पालन विभाग ने बुलोसा रोग के लिए चलाया टीकाकरण अभियान

भिवानी पशु पालन विभाग ने बुलोसा बीमारी के लिए टीकाकरण अभियान चलाया है. 30 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा. टीकाकरण के बाद पशुओं का आनॅलाइन रिकार्ड लिया जाएगा.

HBSE Enrollment Fees: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट की तारीख का ऐलान
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक ऑनलाइन एनरोलमेंट के लिए की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. विद्यालय इसके लिए 18 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सिरसा नागरिक अस्पताल में खूनी संघर्ष, आरोपी ने युवक के सिर में मारी गोली, सीसीटीवी में कैद वारदात

सिरसा नागरिक अस्पताल में खूनी संघर्ष (bloody clash in sirsa civil hospital) हुआ. इस वारदात में एक युवक सिर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया. घायल युवक का हिसार के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

बाबा गैंग के सरगना मनीष कलियाणा के मकान पर चला बुलडोजर, पंचायत की जमीन पर किया था कब्जा

हरियाणा सरकार द्वारा अपराध और नशे की तस्करी में शामिल लोगों के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज गैंगस्टर मनीष कलियाणा के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया. मनीष पर आरोप है कि उसने यह मकान पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया था.

रेवाड़ी में चोरों ने बैंक कर्मचारी के घर लगाई सेंध, 13 लाख के गहने और नकदी चोरी

रेवाड़ी में चोरी (theft case in rewari) का मामला सामने आया है. यहां बीती रात चोरों ने बैंक कर्मचारी के घर में सेंध (theft at bank employee house in rewari) लगाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया.

हरियाणा और यूपी को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल के पास अवैध खनन जारी, हाई कोर्ट पहुंचा मामला

यमुना नदी पर निर्माणाधीन पुल के नजदीक धड़ल्ले से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा (illegal mining in yamunanagar) है. जिससे निर्माणाधीन पुल के अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है. अवैध खनन पर रोक को लेकर एडवोकेट वरयाम सिंह ने कोर्ट में याचिका लगाई है.

SYL विवाद पर बोले भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह, पंजाब नहीं रोक सकता हरियाणा का पानी

भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दे दिया है, तो पंजाब का कोई हक नहीं बनता कि वह हरियाणा के पानी को रोके. उन्होंने कहा कि भिवानी का खेड़ा गांव अरविंद केजरीवाल का पैतृक गांव है उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करनी चाहिए.

फरीदाबाद ग्रीन फील्ड कॉलोनी के विकास कार्यों के जिम्मेदारी अब संभालेगा नगर निगम: CM

जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी के विकास कार्यों को लेकर कहा कि कि अब इसकी जिम्मेदारी नगर निगम संभालेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details