हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी गिरफ्तार, हर साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 10 अगस्त 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 7 PM 10 AUGUST 2021
रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी गिरफ्तार, हर साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 10, 2021, 7:07 PM IST

1. हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा AFI

नीरज चोपड़ा ने सात अगस्त को टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) इस दिन को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा.

2. Constable Paper Leak:पेपर लीक होने की वजह से छात्रों में गुस्सा, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

हरियाणा में सिपाही पद की परीक्षा का पेपर लीक (haryana constable paper leak) होने की वजह से छात्रों में काफी गुस्सा है. छात्रों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जाए. छात्रों ने इसे सरकार की नाकामी बताया है.

3. हरियाणा में दो बहनों के साथ पहले किया गैंगरेप फिर पिलाया कीटनाशक, दोनों की मौत

हरियाणा में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब सोनीपत जिले से दरिंदगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जो दिल को झकझोर देगा. सोनीपत में दो नाबालिग बहनों के साथ पहले चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उनकी हत्या (haryana gangrape murder) कर दी गई.

4. हरियाणा में रिश्तों का कत्ल! छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर्फ गाली देने पर उतारा मौत के घाट

सोनीपत जिले के गोहाना हल्के से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छोटे भाई ने गाली गलौच करने को लेकर अपने बड़े भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर (gohana brother murder) दी.

5. जम्मू-कश्मीर में शहीद सुरेंद्र कालीरामना को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

सोमवार दोपहर को हरियाणा के हिसार जिले के लाल शहीद सुरेंद्र कालीरामना को अंतिम विदाई दी गई. उरी सेक्टर में सेना के सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सुरेंद्र वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

6. करनाल में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार

करनाल में स्टेट विजिलेंस टीम ने एक रिश्वतखोर पुलिसकर्मी (karnal policeman bribe arrest) को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी एक झगड़े के मामले में समझौता करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था.

7. रानी रामपाल और नवजोत कौर के इंतजार में पलकें बिछाए बैठा परिवार, कुछ इस तरीके से होगा स्वागत

शाहाबाद में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और खिलाड़ी नवजोत कौर के परिजन उनके इंतजार में पलकें बिछाएं बैठे हैं. परिजनों ने कहा कि हम बैंड बाजे के साथ धूमधाम से उनका स्वागत करेंगे और उनके लिए स्पेशल डिश भी बनाई जा रही है.

8. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा गांव वालों के लिए बन गए थे सरपंच, चाचा ने सुनाया ये मजेदार किस्सा

हरियाणा के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड दिलाया है. नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद जहां सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है तो वहीं अब उन्हें नेशनल क्रश (national crush) भी बोला जा रहा है. इसके अलावा उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी सुनाए जा रहे हैं. ऐसा ही किस्सा है नीरज को उनके गांव में सरपंच (neeraj sarpanch story) के नाम से बुलाने का.

9. Exclusive: बजरंग ने किया खुलासा, ये है गोल्ड ना जीत पाने का असली कारण

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में बजरंग पूनिया ने ओलंपिक में अपने अनुभव, आने वाले गेम्स के प्लान और छुट्टियों में वो क्या करने वाले हैं, सब साझा किया.

10. नीरज चोपड़ा के गांव में ओलंपियन बनना चाहता है हर युवा, नहीं है कोई स्टेडियम

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पूरे देश के युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं. युवा अपना करियर खेलों की तरफ देख रहे हैं. ऐसे में नीरज के गांव के युवाओं का जोश तो चरम पर है, लेकिन उनके गांव में लड़के-लड़कियां खेल भी नहीं सकती, ऐसा क्यों है जानने के लिए पढ़ें ये खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details