हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana political news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
haryana top 10 news today

By

Published : Aug 23, 2020, 4:57 PM IST

1. औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कचरा जलाने से ग्रामीण परेशान, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

गन्नौर के औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कचरा जलाए जाने को लेकर आसपास के गांव के लोग काफी परेशान है. इस वायू प्रदूषण की इस समस्या पर अभी तक प्रदूषण विभाग ने कार्रवाई नहीं की है.

2. पीटीआई अध्यापकों की गैर मौजूदगी में सर्व कर्मचारी संघ ने भिवानी में किया प्रदर्शन

भिवानी में पीटीआई अध्यापकों की गैर मौजूदगी में सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार इन पीटीआई अध्यापकों को परेशान करना बंद करे.

3. हिसार में खुलेगी गधी के दूध की डेयरी, एक लीटर की कीमत 7000 रु, जानें क्या होंगे फायदे

देश में पहली बार कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो आपको हैरानी में डाल देगा. जी हां, आज तक आपने केवल गाय या भैंस की डेयरी देखी होगी, लेकिन बहुत जल्द ही गधी के दूध की भी डेयरी खुलने वाली है. जहां एक लीटर की कीमत 7000 रु होगी. आपको बताते हैं गधी के दूध से होने वाले फायदों के बारे में.

4. भिवानी में टिड्डी के बाद अब खेतों में ग्रासहोपर का कहर

भिवानी के तोशाम खंड में टिड्डी के बाद खेतों में ग्रासहोपर जीव देखने को मिला रहा है. कृषि विभाग का कहना है कि बरसात के मौसम में इनकी संख्या ज्यादा बढ़ जाती है. ये टिड्डी के मुकाबले कम नुकसान पहुंचाता है. ग्रासहोपर नामक जीव को फांका भी कहा जाता है.

5. फरीदाबाद से पकड़ा गया दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एसआई को टक्कर मारने वाला आरोपी

दिल्ली की ख्याला पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के एसआई महावीर सिंह को टक्कर मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एसआई ने उसे गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा तो उसने गुस्से में महावीर सिंह को दो बार टक्कर मार दी. पुलिस ने आरोपी से गाड़ी बरामद कर ली है.

6. रेवाड़ी: ऑनलाइन कक्षा बनी 'आफत', फंदे पर झूल गया 13 साल का मासूम छात्र

रेवाड़ी में करीब 13 वर्षीय छात्र ऑनलाइन कक्षा लेने के लिए छत पर गया था लेकिन काफी देर तक नीचे नहीं आया तो मां ने ऊपर जाकर देखा तो टीनशेड से लटका मिला.

7. हिसार में 20 परीक्षा केंद्रों पर 2 हजार परीक्षार्थी देंगे पीटीआई की परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 23 अगस्त को पीटीआई परीक्षा करवाएगा. हिसार में भी परीक्षा के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. हिसार में इस परीक्षा के लिए जिला में 20 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.

8. टोहाना: पुलिस के हत्थे चढ़े नकदी और जेवरात लूट के दो आरोपी

टोहाना पुलिस ने नकदी और जेवरात लूट के मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.

9. पानीपत में जंगली कुत्तों ने 65 भेड़ों को मौत के घाट उतारा

पानीपत में जंगली कुत्तों ने 65 भेड़ और बकरियों को मौत की घाट उतार दिया. कुत्तों ने पशुबाड़े में घुसकर 65 भेड़ और बकरियों नोचा जिससे उनकी मौत हो गई.

10. हिसार में हनी ट्रैप का मामला आया सामने, रेप की धमकी देकर मांगे पांच लाख रुपये

हिसार के मॉडल टाउन में एक कबाड़ का बिजनेस करने वाले से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवती और एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details