हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LOCKDOWN: ड्रोन से रखी जाएगी पूरे प्रदेश पर नजर, उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं - हरियाणा लॉक डाउन सरकार सख्त

हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉक डाउन में सरकार और सख्त होने वाली है. हरियाणा के सभी जिलों में लॉक डाउन के दौरान ड्रोन से नजर रखी जाएगी और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

haryana drone
haryana drone

By

Published : Apr 15, 2020, 6:11 PM IST

चंडीगढ़: देश के बाकी राज्यों की तरह हरियाणा में भी लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद अब प्रदेश सरकार ज्यादा सख्ती बरतेगी. सभी शहरों में जहां घर से बाहर निकलने वालों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी, वहीं पुलिस को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है. बिना मास्क और बिना वजह शहर या गांव में घूमने वाले व्यक्तियों के चालान काटे जाएंगे. सरकार ने लोगों को मास्क की बजाय रूमाल, गमछा या तौलिये से मुंह ढ़ककर चलने की सलाह दी है.

शहरों में की जाएगी ड्रोन से निगरानी, हर गली-मोहल्ले पर नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों को साफ निर्देश दिया है कि अगले एक सप्ताह तक पूरी सख्ती बरतें. इस पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को नई रणनीति के साथ काम करने को कहा है. सरकार का मानना है कि शारीरिक दूरी और सख्ती से ही महामारी को रोकना संभव है.

रेड जॉन में पड़ते नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद पर ज्यादा फोकस

प्रदेश के 22 जिलों में से कुल 20 जिलों में कोरोना संक्रमित हैं. सिर्फ रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले ही ऐसे हैं जहां अभी तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है. इन जिलों को ग्रीन जोन में रखते हुए यहां आर्थिक गतिविधियां संचालित करते हुए लोगों को कुछ दूसरी रियायतें भी दी जा सकती हैं. नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद रेड जॉन में हैं, जहां सर्वाधिक सख्ती रहेगी. ऑरेंज जॉन में पढ़ते बाकी 16 जिलों में परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.

अभी तक 2876 एफआईआर, 4071 लोग गिरफ्तार, 8642 वाहनों के चालान

राज्य सरकार ने सभी शहरों में पुलिस को ड्रोन दिए गए हैं. यह ड्रोन पूरे शहर में चक्कर लगाएंगे जिनके साथ पुलिस टीमें भी मौजूद रहेंगी, जहां भी कोई बगैर कारण घर से बाहर निकला तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा. गृह मंत्री अनिल विज के अनुसार 2876 एफआईआर हुई हैं. नियमों के उल्लंघन के 7373 मामले सामने आए. 4071 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 8642 वाहनों के चालान काटकर उनसे 12 करोड़ 83 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

सामूहिक प्रयासों से जीतेंगे जंग: सीएम

लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस दौरान पहले सप्ताह पूरी सख्ती बरतेंगे. हर शहर-गांव और गली-मोहल्लों पर नजर रखी जा रही है. जहां पर लोग शारीरिक दूसरी के नियम का पूरा पालन करते मिले, वहां आर्थिक गतिविधियां शुरू करते हुए कुछ अन्य छूट भी दी जाएंगी. खासकर ऐसे लोगों पर फोकस रहेगा जो रोजाना कमाते और खाते हैं. सभी के सामूहिक प्रयास से ही महामारी के खिलाफ जारी इस जंग को हम जीत पाएंगे.

- मनोहर लाल, मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details