चंडीगढ़:साइबर क्राइम जैसे कि धोखाधड़ी, ठगी आदि को लेकर हरियाणा पुलिस गंभीर हो गई है. पुलिस अब लोगों को ऐसे मामलों के प्रति जागरूक करने के साथ ये भी बताएगी कि ऐसे मामलों में किस प्रकार से सावधानी बरतें. हरियाणा पुलिस इसके लिए सोशल मीडिया और एसएमएस का इस्तेमाल करेगी.
अब हरियाणा पुलिस भी टिकटॉक पर बनाएगी वीडियो, जानिये क्यों ?
ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर अपराध जैसे बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हरियाणा पुलिस जल्द ही लोगों को एसएमएस, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी.
haryana police
एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि इस पहल के साथ पुलिस लोगों को एसएमएस व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉटरी के प्रलोभन तथा पुरुस्कार राशि जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में सावधान रहने के लिए सचेत करेगी. इसके अलावा अन्य ऑनलाइन अपराधों के बारे में भी सचेत किया जाएगा. इस अभियान के लिए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक का इस्तेमाल भी किया जाएगा.