हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Petrol Diesel Price: गैस सिलेंडर हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल के आज भी नहीं बढ़े दाम

हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Prices) कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इससे पहले बुधवार को हरियाणा में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

Petrol Diesel Price Today Haryana
Haryana Petrol Diesel Price: गैस सिलेंडर हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल के आज भी नहीं बढ़े दाम

By

Published : Aug 1, 2021, 11:05 AM IST

चंडीगढ़: एक तरफ तो तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) में 73 रुपयों की बढ़ोतरी कर जनता को महंगाई का झटका दिया है. तो दूसरी तरफ हरियाणा में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इससे पहले बुधवार को हरियाणा में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था. कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 99.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये दाम आज भी हरियाणा में लागू हैं.

वहीं गुरुग्राम जिले में पेट्रोल की कीमत 99.46 रुपये लीटर, फरीदाबाद में पेट्रोल की कीमत 99.75 रुपये लीटर, रोहतक 99.49 प्रति लीटर, अंबाला में 98.96 रुपये प्रति लीटर, भिवानी में 99.92, करनाल में 99.30 रुपये प्रति लीटर, पंचकुला में 99.15 रुपये प्रति लीटर है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में बदलाव नहीं हुआ है. चंडीगढ़ में नई कीमतों के मुताबिक चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 97.93 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि आखिरी बार चंडीगढ़ में पेट्रोल 18 जुलाई को 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. वहीं डीजल में 15 जुलाई को आखिरी बार 15 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें:महंगाई की मार: 73 रुपये महंगा हुए गैस सिलेंडर, जानिए अब हरियाणा में क्या हैं दाम

बता दें कि, देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता हैं और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details