हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी की आपसी कलह पर अनिल विज ने ली चुटकी - अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी की आपसी कलह को लेकर चुटकी ली है. जिसको लेकर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Haryana Home Minister Anil Vij tweet on Congress party
कांग्रेस पार्टी के आपसी कलह पर हरियाणा के गृह मंत्री ने ली चुटकी

By

Published : Aug 28, 2020, 10:43 AM IST

चंडीगढ़: लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में सियासी उठापटक देखने को मिल रही है. अब इस उठापटक ने कलह का रूप धारण कर लिया है. पार्टी के बड़े नेताओं ने अब बगावती सुर अख्तियार कर लिए हैं.

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी और राज्य प्रमुखों सहित संगठन के विभिन्न पदों पर चुनाव नहीं कराए गए तो पार्टी अगले 50 वर्षों तक विपक्ष में ही बैठी रह सकती है.

कांग्रेस की इस आपसी खींचतान को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विल ने चुटकी ली है. अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र है. आप सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी में से किसी एक को पार्टी अध्यक्ष चुन सकते हैं. इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रिया तो सामने आ रही हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: करोड़ों दर्शकों के प्यार व भरोसे के साथ ईटीवी ने मनाई सिल्वर जुबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details