चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) अब बिल्कुल स्वस्थ और फिट हैं. इस बात की जानकारी आज उन्होंने ट्वीट करके दी. अनिल विज पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में भर्ती थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. विज चंडीगढ़ पीजीआई में अपने फेफड़ों का इलाज करवा रहे थे. अनिल विज ने अब स्वस्थ होने के बाद अपने शुभचिंतकों और डॉक्टर्स का धन्यवाद किया है.
दरअसल प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी कि रोहतक से चंडीगढ़ तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के साथ हेलीकॉप्टर यात्रा करने से उनके फेफड़े बुरी तरह प्रभावित हो गए थे. पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर और स्टाफ द्वारा कड़ी मेहनत करने और लोगों की दुआओं और स्नेह का असर हुआ है. जिसके बाद अनिल विज ठीक हो चुके हैं.
इसके थोड़ी देर बाद अनिल विज (Anil Vij) ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा कि वो अब बिल्कुल स्वस्थ व फिट हैं, ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल सही है. तमाम कार्यालय के काम निपटा रहे हैं, आपकी सेवा के लिए तत्पर जल्द आप सब से मुलाकात होगी और आपकी सेवा में हाज़िर होऊँगा, इस दौरान विज ने पीजीआई के डॉक्टर्स व स्टाफ का तहे दिल से धन्यवाद किया. विज ने लिखा कि आज उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) से छुट्टी मिल गई है.
खास बात ये है कि गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. उनकी बीमारी को लेकर कुछ टेस्ट हुए थे. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया था. पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज का ऑक्सीजन स्तर अचानक कम हो गया था, जिस वजह से डॉक्टरों द्वारा उनको पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई थी, लेकिन अब वो ठीक हैं.
ये भी पढ़ें-अस्पताल में भी काम पर 'गब्बर', बोले मुझसे बड़ा लड़ईया कौन