हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की तबीयत हुई ठीक, दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी

कोविड के बाद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को साेमवार काे AIIMS में भर्ती कराया गया था. अब उनकी तबीयत ठीक है. रिपाेर्ट ठीक आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है.

haryana-home-minister-anil-vij-recovered-discharged-from-aiims
हरियाणा के गृहमंत्री की तबीयत हुई ठीक, दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी

By

Published : Oct 1, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को शुक्रवार काे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से डिस्चार्ज कर दिया गया. बीते साेमवार काे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक है. इसलिए वो घर जा रहे हैं.

स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) कुछ समय पहले ही काेराेना वायरस से संक्रमित हुए थे. काेराेना से रिकवर करने के बाद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया. एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उन्हें रखा गया था. वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. बता दें कि उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी.

हरियाणा के गृहमंत्री की तबीयत हुई ठीक, दिल्ली एम्स से मिली छुट्टी

ये भी पढ़ें-हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, Delhi AIIMS में भर्ती

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके चलते कुछ दिन पहले ही वह एम्स में भर्ती हुए थे. उनका इलाज एम्स के निर्देशक डॉ प्रदीप गुलेरिया के देखरेख में किया गया. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details