हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अपने विधायकों के लिए चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार खरीदेगी लग्जरी फ्लैट्स - haryana govt news

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की तरफ से चंडीगढ़ आईटी पार्क लग्जरी फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है. चंडीगढ़ में बनाए जाने वाले 4 बीएचके लग्जरी फ्लैट्स में अपने विधायकों के लिए फ्लैट खरीदने की इच्छा जहां पहले पंजाब सरकार ने जताई थी. वहीं हरियाणा सरकार ने भी अब लग्जरी फ्लैट अपने विधायकों और अधिकारियों के लिए खरीदने की इच्छा जाहिर की है.

haryana govt will buy luxury flats
हरियाणा सरकार खरीदेगी चंडीगढ़ में लग्जरी फ्लैट्स

By

Published : Jan 18, 2020, 5:49 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में अपने लग्जरी फ्लैट का सपना देखने वाले हरियाणा के विधायकों और अधिकारियों का सपना हरियाणा सरकार जल्द पूरा कर सकती है. दरअसल, हरियाणा सरकार की तरफ से चंडीगढ़ आईटी पार्क में बन रहे लग्जरी फ्लैट खरीदने की इच्छा जाहिर की गई है. जिसको लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसे हाउसिंग बोर्ड ने मान लिया है.

हरियाणा सरकार ने 3 टावर खरीदने की इच्छा जाहिर की है

हाउसिंग बोर्ड के पास चंडीगढ़ आईटी पार्क में 123 एकड़ जमीन है जिसमें से कुछ जमीन पर लग्जरी फ्लैट्स का निर्माण हाउसिंग बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है. हाउसिंग बोर्ड की तरफ से बनाए जा रहे हैं कुल 8 टावरों में से हरियाणा सरकार में 3 टावर खरीदने की इच्छा जाहिर की है. एक टावर में 28 फ्लैट्स बनाए जाएंगे माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार की तरफ से जो टावर अधिकारियों जबकि एक टावर विधायकों के लिए खरीदा जाएगा.

हरियाणा सरकार खरीदेगी चंडीगढ़ में लग्जरी फ्लैट्स

फिलहाल अभी हरियाणा सरकार की तरफ से जाहिर की गई इस इच्छा के बाद हाउसिंग बोर्ड ने से मान तो लिया है. लेकिन देखना ये होगा कि आगे इसमें हरियाणा सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए जाते हैं.

पहले पंजाब सरकार इसमें फ्लैट्स खरीदने में रुचि दिखा चुकी है. फिलहाल अभी फ्लैट्स का निर्माण शुरू हुआ है जिसमें कुछ समय भी लगेगा. ऐसे में विधायकों को सरकार की तरफ से आवेदन मांगे जाएंगे या किसी अन्य तरीके से तय होगा ये देखना होगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मारा छापा, 7 अवैध बसों को किया इंपाउंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details