चंडीगढ़:हरियाणा में चुनावी रण अपने आखिरी चरण में है. ऐसे में हर पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. तपती गर्मी के बीच नेता सड़कों पर हैं और जनता का दिल जीतने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आजप्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिग्गज हुंकार भरेंगे.
आज प्रचार का आखिरी दिन, प्रदेश में रहेगा दिग्गजों का जमावड़ा - दिग्गजों की रैली
12 मई को हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. प्रचार के आखिरी राउंड में लड़ाई गर्माती जा रही है. हर सीट पर उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश तेज कर दी है. जिसमें से सबसे हाई प्रोफाइल सीट हिसार, रोहतक, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ पर पार्टियों के प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला है.
प्रदेश में होगा दिग्गजों का जमावड़ा
यहां पर ये दिग्गज करेंगे प्रचार:
- सोनीपत और रोहतक लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोहतक में पशु मेला ग्राउंड में रैली करेंगे.
- आज अमित शाह हिसार के बरवाला में और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के दादरी में उत्सव गार्डन के नजदीक रैली करेंगे.
- आज जींद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला के लिए रैली करेंगे.
- चंडीगढ़ में आज राहुल गांधी भरेंगे हुंकार.
- सोनीपत में यूपी से रालोद नेता जयंत चौधरी भी आज रोड शो कर सकते हैं
Last Updated : May 10, 2019, 9:03 AM IST