चंडीगढ़:लॉकडाउन के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मंगलवार को हरियाणा में 174 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है. इनमें 7646 पुरुष, 3552 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मरीज शामिल है.
मंगलवार को मिले 174 नए मरीज
मंगलवार तक प्रदेश में कुल 11199 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 174 कोरोना संक्रमित मरीज मंगलवार दोपहर तक मिले हैं. मंगलवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में 94, उसके बाद भिवानी में 53, नूंह में 16, झज्जर में 5, पानीपत और यमुनानगर में 3-3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति मंगलवार तक ठीक मरीज 5950
पूरे हरियाणा में मंगलवार को मात्र 34 कोरोना समंक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा पलवल में 19, पानीपत में 9, नूंह में 4 और पंचकूला में 2 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से अबतक पूरे प्रदेश मे 5950 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 169 मरीज कोरोना से अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं.
70 मरीजों की हालत नाजुक
प्रदेश में 70 मरीज ऐसें हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हई है. इनमें सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद में 26 हैं. उसके बाद रोहतक में 13 मरीजों की हालत नाजक बनी हुई है. पूरे प्रदेश की बात करें तो 56 ऑक्सीजन सपोर्ट और 14 वेंटिलेटर पर हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े ये भी पढ़ें:- पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 24 हजार 945 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 9 हजार 75 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 671 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. सोमवार की तुलना मे रिकवरी रेट भी घटा है. सोमवार का रिकवरी रेट 53.66 प्रतिशत जो मंगलवार को 53.13 प्रतिशत हो गया. वहीं कोरोना से मरीजों का डबलिंग रेट भी 12 दिन हो गया है.