चंडीगढ़: हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. बुधवार को 11 और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नूंह में 2, पलवल में 1,पंचकूला में 1, अंबाला में 3 और फरीदाबाद में 4 मरीज ठीक हुए. इसी के साथ हरियाणा में अब तक 158 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. रोहतक में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. प्रदेश में अबतक कोरोना से 3 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रदेश में आज 9 कोरोना के नए केस मिले हैं. गुरुग्राम से 4, अंबाला से 1 और सोनीपत में 4 मामला सामने आया है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 264 पहुंच गया है. इसमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. जो ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 103 है.
किस जिले में कितने मामले