हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुवार को मिले रिकॉर्ड 1881 नए मरीज, 19 लोगों की हुई मौत - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 1881 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 470 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 70 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं गुरुवार को प्रदेश में 19 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

haryana corona virus update 3 september
haryana corona virus update 3 september

By

Published : Sep 3, 2020, 9:03 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1881 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1014 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा गुरुवार को प्रदेश में 19 लोगों की मौत भी हुई है.

अब तक प्रदेश में 70,099 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1881 मरीज गुरुवार को मिले. गुरुवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 224, सोनीपत में 190, फरीदाबाद में 150, पानीपत में 128, पंचकूला में 128, सिरसा में 115, करनाल में 112, हिसार में 111 और कुरुक्षेत्र में 100 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 13,470 एक्टिव मरीज हैं.

गुरुवार को प्रदेश में 1014 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 55,889 हो गई है. गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों में 154 सिरसा, 102 गुरुग्राम, 98 फरीदाबाद, 76 अंबाला, 70 सोनीपत, 64 कैथल और 62 पंचकूला से हैं. गुरुवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 79.73 प्रतिशत रहा.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

अब तक 740 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 740 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से गुरुवार को 19 मरीजों की मौत हुई. गुरुवार को मरने वालों में 3 करनाल, 3 कुरुक्षेत्र, 2-2 मरीज गुरुग्राम, अंबाला, हिसार, यमुनानगर और जींद हैं, और 1-1 मरीज फरीदाबाद, पंचकूला, सिरसा से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 519 पुरुष और 221 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 244 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 207 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:सीएम की कोरोना रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, अभी रहना होगा अस्पताल में ही

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 12 लाख 20 हजार 75 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 11 लाख 43 हजार 463 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 513 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 33 दिन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details