हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत, 8 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - गुरुग्राम कोरोना अपडेट

हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. प्रदेश में अबतक 8272 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

haryana corona virus update 16 june
हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 16, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 9:20 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीज मिले हैं और मंगलवार के दिन ही प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इनके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हजार पार कर गया है.

118 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 118 हो गई है. जिनमें से सबसे ज्यादा 18 मौत मंगलवार को हुई हैं. पिछले दो दिनों मौत का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. सोमवार को भी 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. मरने वालों में 38 महिलाएं और 80 पुरुष हैं. वहीं प्रदेश में 33 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 51 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

नए कोरोना संक्रमित मरीज

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को 550 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में 205 हैं. इसके बाद फरीदाबाद में 174, सोनीपत 32, रोहतक में 25, अंबाला 21, रेवाड़ी 21, करनाल 13, चरखी दादरी में 6, भिवानी 7, फतेहाबाद 4, पानीपत और झज्जर में 8-8 मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4406 हो गई है.

जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

प्रदेश में ठीक हुए 183 मरीज

मंगलवार को प्रदेश में 183 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें 139 गुरुग्राम, 10 रोहतक, 9 सिरसा, 8 अंबाला, 4 झज्जर, 3 भिवानी, करनाल, जींद, पलवल, फरीदाबाद में 2-2 मरीज ठीक और नूंह-कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज ठीक हुआ है. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित 8272 मरीजों में से 3748 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिनमें काफी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिनको घर पर होम क्वारंटीन किया गया है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना के कारण रेहड़ी वालों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, नहीं आ रहे ग्राहक

प्रदेश में अब तक 1 लाख 93 हजार 421 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 80 हजार 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 5 हजार 98 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में अबतक 5656 पुरुष कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं 2615 महिलाएं कोरोना संक्रमित हुई हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 45.31% हो गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव रेट 4.39% हो गया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details