चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5 का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन 4 की तुलना में लॉकडाउन 5 में ज्यादा छूट दी गई हैं. लेकिन दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है.
हरियाणा में लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शनिवार को 202 कोरोना संक्रमित मिले हैं. गुरुग्राम में रिकॉर्ड केस की बढ़ोतरी हुई है. यहां एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 157 केस सामने आए हैं.
इसके अलावा फरीदाबाद से 32, फतेहाबाद और अंबाला से 3-3, नूंह और करनाल से 2-2, कैथल, रोहतक और पानीपत से 1-1 केस मिले हैं. यानि के प्रदेश में कोरोना वायरस अपना दायरा लगातार बढ़ा रहा है. जो चिंता का विषय हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1923 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक 971 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. एक्टिव केस 932 हैं.
गुरुग्राम में 3 दिनों में 300 से ज्यादा केस
दिल्ली से लगे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां पिछले 3 दिनों से 340 नए केस मिले हैं. हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1923 है. 677 केस केवल गुरुग्राम से हैं. शनिवार को गुरुग्राम में 157 केस मिले हैं, शुक्रवार को यहां से 115 केस मिले थे जबकि गुरुवार को 68 मामले सामने आए थे. इस तरह गुरुग्राम में एक्टिव केस 450 हो गए हैं. लॉकडाउन-4 में गुरुग्राम में कई छूट दी गई हैं. यहां दुकानें खुल रही हैं. फैक्ट्रियों में काम शुरू हो गया है. ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है.
दिल्ली सीमा से लगते जिलों में कोरोना केस ज्यादा