हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रविवार को सामने आए 53 नए कोरोना संक्रमित, 403 पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

हरियाणा में रविवार को 53 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1184 पहुंच गई है. एक्टिव केस 403 हैं.

haryana corona update
रविवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मिले

By

Published : May 24, 2020, 2:58 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:02 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को 53 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सख्या 1184 हो गई है. 765 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 403 हैं. प्रदेश में 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

53 कोरोना संक्रमित मिले

राज्य में रविवार को 53 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा 14 फरीदाबाद से हैं. इसके अलावा गुरुग्राम से 9, करनाल से 8, हिसार से 7, रेवाड़ी और सोनीपत से 5-5, झज्जर से 2, पानीपत, रोहतक और कैथल से 1-1 मरीज मिले हैं.

रविवार को सामने आए 53 नए कोरोना संक्रमित

15 को मिली अस्पताल से छुट्टी

हरियाणा में तेजी से कोरोना संक्रमित ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को 15 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. गुरुग्राम के 8, फरीदाबाद के 5, फतेहाबाद और रेवाड़ी 1-1 मरीज ठीक हुआ है.

जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

फरीदाबाद में 200 पार हुई संक्रमितों की संख्या

फरीदाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या 209 हो गई है. गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद दूसरा जिला है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंची है. फरीदाबाद में कुल संक्रमित 209 हो गए हैं. इसमें से 120 ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 83 हैं.

तीन जिले कोरोना मुक्त

नूंह में सभी कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं. अब नूंह में एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं है. नूंह के अलावा अंबाला और यमुनानगर भी कोरोना मुक्त हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 64.61 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें-जींद: पहले होती थी मारामारी अब यात्रियों के लिए तरस रही रोडवेज की बसें

Last Updated : May 24, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details