चंडीगढ़ : नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में मंगलवार (ED questioning of Sonia Gandhi) को कांग्रेस ने देशभर में सत्याग्रह का आह्वान किया था. हरियाणा कांग्रेस ने भी चंडीगढ़ सेक्टर-9 के पार्टी कार्यालय में सत्याग्रह (Haryana Congress Protest) किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान की अगुवाई में कांग्रेस विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बड़े नेता रहे नदारद- हरियाणा कांग्रेस ने सत्याग्रह तो किया (Haryana Congress satyagraha) लेकिन इससे पार्टी के बड़े नेता नदारद ही रहे. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी और कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी से लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा इस सत्याग्ह में नजर नहीं आए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के साथ हरियाणा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपांशु बुद्धिराजा इस मौके पर नजर आए (Haryana Congress satyagraha in Chandigarh) लेकिन बड़े नेताओं की गैर मौजूदगी ने एक बार फिर पार्टी की एकजुटता पर सवाल उठाए हैं.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना- ईटीवी भारत ने सत्याग्रह कर रहे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष के खिलाफ इन एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर सोनिया गांधी को टारगेट कर रही है. जो मामला 6 साल पहले बंद हो गया था उसी मामले में फिर पूछताछ का क्या मतलब है. जबरदस्ती एजेएल मामले में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष को घसीटा जा रहा है जबकि इसमें कुछ भी गलत नहीं हुआ है.