हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भारत बचाओ रैली के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक - हरियाणा कांग्रेस नेता बैठक

अर्थव्यवस्था की मार और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस द्वारा दिल्ली में 14 तारीख को आयोजित होने वाली रैली को लेकर आज हरियाणा कांग्रेस की बैठक हुई. जिसमें भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए.

haryana congress meeting
haryana congress meeting

By

Published : Dec 2, 2019, 8:35 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली:हरियाणा कांग्रेस की एक बैठक गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में की गई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बताया कि पिछले एक माह से हरियाणा के हर जिले में सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों को बताने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

उसी को आगे बढ़ाते हुए अब 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली आयोजित की गई है जिसमें अधिकतम योगदान हरियाणा का ही होगा. इसी मुद्दे पर बातचीत करने के लिए आज हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ हमने बातचीत की.

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की हुई बैठक.

ये भी पढ़िए:विवेक सुहाग के साथ परिणय सूत्र में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट, आज दिल्ली में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में आर्थिक मंदी चल रही है और उसके सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ रही है. इसी के लिए 14 तारीख को होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर सम्मिलित होंगे.

बता दें कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भारत बचाओ रैली का आयोजन 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाएगा. इसके माध्यम से कांग्रेस आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और देश में बढ़ते हुए क्राइम को लेकर जनता तक अपनी बात पहुंचाएगी. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़िए:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details