चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नीति आयोग ने Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) के बेरोजगारी के आंकड़ों को आधारहीन ठहराया है. मनोहर लाल ने कहा कि वास्तव में हरियाणा में बेरोजगारी दर मात्र 8 प्रतिशत ही है. इसे कम करने की दिशा में युवाओं में कौशल बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नई दिल्ली में हरियाणा भवन में हुई नीति आयोग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र, शहरी स्थानीय निकाय, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में हरियाणा प्रदेश के सभी विषयों व योजनाओं के विस्तार तथा आवश्यकताओं के संदर्भ में विवरण रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों का विकास व नागरिकों के जीवन को और अधिक बेहतर बनाना सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में किसानों की आय दोगुना किए जाने व फसलों के विविधीकरण पर विचार-विमर्श किया गया है.