चंडीगढ़:हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला उपायुक्तों को जलभराव वाले क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी की निकासी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जलभराव पर लगातार निगरानी बनाएं रखें. जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं. जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि आम जन व किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए ज़िलों में आवश्यक मशीनरी जैसे पंप, मोटर एचडीपीई पाईप इत्यादि की व्यवस्था की जाए.
बता दें कि प्रदेश में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी एक दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. इसके चलते आबादी क्षेत्रों और खेतों में पानी खड़ा हो सकता है. जिससे आम जनता को परेशानी हो सकती है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने जनता की परेशानी को समझते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश (Manohar Lal Khattar on waterlogging) दिए हैं.
गौर रहे कि भारी बारिश के कारण गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जलभराव को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हरियाणा में तीन दिन से हो रही बारिश के कारण शहर-शहर जलभराव से लोग परेशान हैं. हाईटेक सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में सड़क से गुजर रही कैब (car drowned in rain waterlogging in gurugram) पानी में डूब गई. पानी इतना ज्यादा था कि कार नाव की तरह तैरने लगी. टैक्सी सवार लोग गाड़ी के ऊपर बैठे नजर आये.