चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ई-सचिवालय' लॉन्च किया है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के लांच होने से आम जन को मंत्रियों और विभिन्न अधिकारियों से मिलने के लिए सरलता से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल सकेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन और अधिकारियों के बीच वर्चुअल मीटिंग आयोजित करने की सुविधा प्रदान करने के लिए 'ई-सचिवालय' लॉन्च किया गया है.
मुख्य्मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आमजन को मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों को मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए 'ई-सचिवालय' लॉन्च किया गया है. इसके तहत अब लोगों को मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों से मिलने के लिए स्लॉट सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद समय मिल पाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय मे लोग मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन बात कर सकते है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कई नए कार्यक्रम शुरू किए हैं.